इलाहाबाद। नेता जी मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन के अवसर पर सिविल लाइंस स्थित सुभाष चैराहे पर आयोजित समारोह में एकाएक आग लगने से हड़कम्प मच गया।
कई नेता आग की चपेट में आ गए पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण का संतुलन बिगड़ गया जिससे वे कुर्सी से गिर पड़े। फूलपुर के पूर्व सांसद धर्मराज पटेल आदि कुछ प्रमुख नेताओं को आग की लपटें लगीं लेकिन सब सुरक्षित हैं।
सिविल लाइन सुभाष चैराहे पर आयोजित जन्म दिन समारोह में पटाखा छोड़ते समय यह घटना घटी। समारोह के लिए 76 गैस भरे हुए गुब्बारों को रखा गया था जिसमें पटाखा छोड़ते वक्त चिंगारी से विस्फोट हो गया जो आग के गोले में तब्दील हो गया और लोगों में दहशत फैल गई।
हलांकि आग का गोला शांत तो हो गया लेकिन कई सवाल छोड़ गया। घटना घटने के बाद भी कई घंटे तक कोई पुलिस का जवान व अधिकारी घटनास्थल पर नजर नहीं आया।
मुलायम सिंह का जन्म दिन समारोह शनिवार से ही चल रहा है लेकिन प्रशासन ने ना तो एम्बुलेंस और ना तो कोई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ही उपलब्ध कराया, अगर कोई बड़ी घटना हो जाती तो किसकी जिम्मेदारी होती?
जिस समय यह घटना घटी उस समय सांसद रेवती रमण के साथ-साथ पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, इफ्तेखार अहमद, योगेश यादव, महावीर यादव, दान बहादुर मधुर, गामा पाण्डेय, सुरेश चन्द्र केशरवानी, कमल सिंह यादव, निशा शुक्ला, सत्य भामा मिश्रा, सुधा सिंह, स्नेह लता, मीरा निषाद आदि समाजवादी पार्र्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।