लंदन। विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने विश्व के तीसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर को फाइनल मुकाबले में हराकर एटीपी फाइनल्स के चैंपियन बने।
सर्बिया के जोकोविच ने स्विटजरलैंड के फेडरर को सीधे सेटों में हराकर लगातार चौथी बार एटीपी विश्व टूर फाइनल्स खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले उन्होंने यह खिताब साल 2008 में जीता था। 28 वर्षीय जोकोविच ने छह बार के चैंपियन फेडरर को 80 मिनट का समय लेकर 6-3, 6-4 से हराया।
शानदार फार्म में चल रहे जोकोविच के तीन महीने से लगातार 23 मैचों के जीत के अभियान को फेडरर ने राउंड रोबिन मैच में हराकर रोका था।
जोकोविच ने फेडरर से अपनी हार का भी बदला लेते हुए पहला सेट आसानी से 6-3 से जीता। लेकिन फेडरर ने शानदार तरीके से दूसरे सेट में वापसी की।
उन्होंने 3-4 से पिछड़ने के बाद लगातार पांच अंक लेकर स्कोर को 4-4 कर दिया। इसके बाद जोकोविच ने चैंपियन खिलाड़ी की तरह फेडरर को टक्कर देते हुए दूसरा सेट 6-4 से मैच के साथ खिताब अपने नाम किया।