Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एचसीएल टेक कंपनी में 6 विद्यार्थियों को मिली जॉब - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer एचसीएल टेक कंपनी में 6 विद्यार्थियों को मिली जॉब

एचसीएल टेक कंपनी में 6 विद्यार्थियों को मिली जॉब

0
एचसीएल टेक कंपनी में 6 विद्यार्थियों को मिली जॉब
6 students of aryabhatta found job in HCL Tech company
6 students of aryabhatta found job in HCL Tech company

अजमेर। आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं रिसर्च सेंटर,चाचियावास अजमेर के 4 विद्यार्थियों सहित अन्य कॉलेजों के कुल 6 विद्यार्थियों को एच.सी.एल टेक कंपनी में नौकरी के लिए चुन लिया गया है।

एचसीएल टेक कंपनी के डिप्टी मैनेजर टेलेंट आउटरीच शिव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को हुृए कैंपस इन्टरव्यू में विभिन्न चार राण्उड के बाद छह विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किया गया है।

इन विद्यार्थियों को 30 नवम्बर तक अपनी ज्वाइनिंग देनी जरूरी होगी। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व टेक महेन्द्रा कंपनी ने आर्यभट्ट के 40 विद्यार्थियों का कैम्पस प्लेसमेंट किया था। एचडीएफसी बैंक कैंम्पस के लिए 25 नवम्बर को आर्यभट्ट के सिटी कैम्पस में आ रही है।

6 students of aryabhatta found job in HCL Tech company
6 students of aryabhatta found job in HCL Tech company

आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के निदेशक डॉ. अमित शास्त्री ने बताया कि चाचियावास स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सोमवार को हुए कैम्पस प्लेसमेंट में करीब 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। वैसे कैम्पस के लिए बहुत से विद्यार्थी आर्यभट्ट पहुंचे थे किन्तु एचसीएल कंपनी के जॉब के लिए तय पात्रता नहीं रखने के कारण उन्हें लौटना पड़ा।

कैम्पस प्लेसमेंट सुबह 9 बजे से शुरू हुआ था जिसमें सॉफ्टवेयर टेस्टिंग इंजीनियर तथा एप्लीकेशन डवलपर पदों के लिए बीटेक कम्प्यूटर साइंस, एमसीए, बीटेक इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रोनिक्स के विद्यार्थियों को पहले ऑन लाइन परीक्षा से गुजरना पड़ा। इससे पहले कंपनी के डिप्टी मैनेजर टेलेंट आउटरीच शिव कुमार त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को कंपनी के सभी नियम और कायदों के बारे में विस्तार से पावर प्रजेंटेशन के जरिए समझाया।

6 students of aryabhatta found job in HCL Tech company
6 students of aryabhatta found job in HCL Tech company

डॉ. शास्त्री ने बताया कि पहले राउण्ड में ऑन लाइन परीक्षा के बाद तीस में से 8 विद्यार्थी दूसरे राउण्ड के लिए चुने गए। इनमें से भी तीसरे और चौथे राउण्ड में 6 विद्यार्थी ही पहुंच सके। उन्होंने बताया कि सभी कंपनी ने हाथों हाथ जॉब ऑफर लेटर दिए हैं। चयनित विद्यार्थियों को 30 नवम्बर को
ट्रेनिंग पर पहुंचना है।

आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के पीआर हैड संतोष गुप्ता ने बताया कि एचडीएफसी बैंक अजमेर नागौर व अन्य जगहों पर जॉब के लिए 25 नवम्बर को कैम्पस में साक्षात्कार लेगी।

इसमें तकनीकी ग्रेजुएट तथा बीकॉम, स्नातक आदि विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को कैप्पस इन्टरव्यू के लिए अपने साथ सभी दस्तावेज,
पांच पासपोर्ट साइज फोटो व आधारकार्ड लाना जरूरी होगा। गौरतलब है कि आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस ने विगत दो माह में यह सातवीं कंपनी है जो कि कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आ रही है।

इससे पहले लक्ष्य टेक्नोलॉजी सोल्यूशन सोनीपत, टेली परफोरमेंस आउटसोर्सिंग कंपनी जयपुर, एकेडमिया गुरु डॉट कॉम, बजाज केपिटल, एमेजॉन कंपनियों और हाल ही में टेक महेंद्रा कंपनी ने आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेज सहित अजमेर के अन्य महाविद्यालयों में अध्ययनरत 95 से अधिक अभ्यर्थियों का कैम्पस चयन किया है।

डॉ. शास्त्री ने बताया कि आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस संभाग का एक मात्र सबसे बढ़ा तकनीकी महाविद्यालय है जो कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के अलावा उन्हें जॉब दिलाने के लिए भी गंभीरता से प्रयासरत रहता है।