नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर कथित रूप देश में फैल रही असहिष्णुता को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने घोषणा की है कि वह आगामी पच्चीस नंवबर को बेंगलुरू में माउंट कार्मेल कॉलेज के छात्रों से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर असहिष्णुता के मुद्दे पर देश भर में विरोध और सवाल उठाए जा रहे हैं।
सरकार उन समस्याओं का समाधान ढूंढने और उसके पीछे के कारण को जानने की बजाय उन्हें धमकी दे रही है। उन सभी लोगों को परेशान कर रही है। सरकार उन सभी की ब्रांडिंग एक राष्ट्र विरोधी और राजनीति से प्रेरित होकर सवाल उठाने वालें के रूप में कर रही है।
राहुल गांधी ने घोषणा की हैं कि वह आगामी 25 नवम्बर को बेंगलुरू की एक दिन की यात्रा पर जा रहे हैं I वहां वह माउंट कार्मेल कॉलेज के छात्रों से इसी मुद्दे पर चर्चा करेगें ।