Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रात एक बजे हादसा : नर्मदा नदी में गिरी टवेरा, 4 की मौत और 6 घायल - Sabguru News
Home India City News रात एक बजे हादसा : नर्मदा नदी में गिरी टवेरा, 4 की मौत और 6 घायल

रात एक बजे हादसा : नर्मदा नदी में गिरी टवेरा, 4 की मौत और 6 घायल

0
रात एक बजे हादसा : नर्मदा नदी में गिरी टवेरा, 4 की मौत और 6 घायल
4 dead and 6 injured as Tavera falls into Narmada river
4 dead and 6 injured as Tavera  falls into Narmada river
4 dead and 6 injured as Tavera falls into Narmada river

खंडवा/इंदौर। बड़वाह  के पास मोरटक्का में एक कार पुल से नर्मदा नदी में गिरने से  चार लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रैफर किया गया है। ये सभी धार जिले के मांडू के रहने वाले हैं, जो दर्शन के लिए ओंकारेश्वर जा रहे थे। घटना देर रात एक बजे की बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक  धार जिले के मांडू में रहने वाला रूपसिंह अपनी पत्नी पांचूबाई, बेटे विजय और चम्पाबाई पति कैलाश, कुकजाबाई, 19वर्षीय अनिता पिता किशोर और ड्राइवर मुकेश पिता नारायण के अलवा एक  चार साल की बच्ची के साथ ओंकारेश्वर में दर्शन के लिए जा रहे थे।

रात करीब 1 बजे जब उनकी टवेरा गाड़ी मोरटक्का पुल पर पहुंची तो अचानक चालक मुकेश गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और लहराती हुई गाड़ी पुल से सीधे नदी में जा गिरी।

बताया जाता है कि जिस जगह पर गाड़ी ऊंचाई से गिरी थी वहां पानी कम था और पत्थर होने के कारण गाड़ी में सवार सभी लोग बुरीतरह घायल हो गए। अचानक गाड़ी गिरने से जोरदार आवाज होने से आसपास के लोगों की नींद खुल गई और नदी किनारे रहने वाले लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों की स्थिति देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। 

4 dead and 6 injured as Tavera  falls into Narmada river
4 dead and 6 injured as Tavera falls into Narmada river

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। इसी बीच एम्बुलेंस 108 आ गई। बताया जाता है कि मौके पर ही चालक मुकेश, पांचूबाई, अनिता और चार साल की बच्ची की मौत हो गई थी, जबकि चम्पाबाई, विजय, कुकजाबाई सहित 6 लोग घायल थे, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर एमवाय अस्पतार रैफर कर दिया गया। 

अस्पताल लाए गए लोगों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर मांडव में रहने वाले रुपसिंहऔर अन्य लोगों के परिवारों को जब हादसे की सूचना मिली तो वह भी बुधवार सुबह एमवाय अस्पताल आ गए। वहीं मृतकों के शवों का बड़वाह में ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।