जयपुर। जयपुर शहर में बुधवार को देव दीपावली पर्व की धूम रही। इसके साथ पांच दिवसीय महापूजा का समापन हो गया। कार्तिक मास के समापन पर मंदिरों में विशेष झांकी सजाई गई। वहीं गुरू नानक जयंती होने के कारण गुरूद्वारों में प्रकाशोत्सव की धूम रही। गुरूद्वारों में गुरूगंथ साहिब पाठ और लंगर प्रसादी का आयोजन हुआ।
शहर के मंदिरों में प्रकाशोत्सव मनाया गया। इस अवसर श्रद्धालुओं ने नदी किनारे दीपदान किया। ज्योतिषियों की माने तो आज तीन ग्रह नक्षत्रों के महासंयोग में कार्तिक पुर्णिमा होने से किए गए दान -पुण्य और पूजा का अक्षत फल है।
गोविंद देव मंदिर में सुबह मंगला झांकी में हजारों श्रद्धालु उमड़े । इस अवसर पर गोविंद देव का भव्य श्रंगार किया गया । राजभोग झांकी में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। उत्सव पूर्णिमा महोत्सव की भी पूरे दिन धूम रही।
चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर मंदिरा में सुबह भगवान कृष्ण की रास झांकी सजाई गई । इस अवसर पर भगवान कृष्ण को गोपिका और ग्वालों के साथ उत्सव मनाते दिखाया गया। बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में भगवान नारायण का भव्य श्रंगार किया गया।
सुबह से गुरूद्वारों में भी नानक जयंती की धूूम रही। राजापार्क स्थित गुरूद्वार में गुरूग्रंथ साहिब पाठ का आयोजन हुआ वहीं पंगत प्रसादी में हजारों श्रद्धालु जीमे। टोक रोड प्रताप नगर स्थित गुरूद्वारे में सुबह विशेष अर्चना हुई।
मंदिर आयोजन समिति से जुड़े सरदार कंवलजीत सिंह ने बताया कि गुरुग्रंथ साहिब का पाठ कीर्तन के साथ पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया। मानसरोवर हीरा पथ स्थित गुरूद्वारा भी प्रकाश की रोशनी से नहाया दिखाई दिया।