Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्विफ्ट और डिजायर डुअल एयर बैग और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश - Sabguru News
Home Business Auto Mobile स्विफ्ट और डिजायर डुअल एयर बैग और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश

स्विफ्ट और डिजायर डुअल एयर बैग और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश

0
स्विफ्ट और डिजायर डुअल एयर बैग और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश
maruti swift and dzire introduce in new style
maruti swift and dzire introduce in new style
maruti swift and dzire introduce in new style

नई दिल्ली। भारत की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपनी दो लोकप्रिय कार स्विफ्ट और डिजायर के सभी वेरियेंट को डुअल एयर बैग और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) की सुरक्षा सुविधाओं के साथ पेश किया है। 

सुजुकी के ये फीचर्स कार में मानक के तौर पर उपलब्ध न होकर वैकल्पिक सुविधाओं के रूप में उपलब्ध होंगे।

कार कंपनी कंपनी ने वैकल्पिक पैकेज के साथ स्विफ्ट हैचबैक पेश की जिसकी कीमत 4.9 लाख रुपए और 6.43 लाख रुपए के बीच है। इसके साथ ही अतिरिक्त खूबियों के साथ डिजायर 5.4 लाख रुपए और 7.06 लाख रुपए के बीच उपलब्ध होगी।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं विक्रय) आर. एस. कलसी ने कहा कि ‘स्विफ्ट और डिजायर देश की सर्वाधिक लोकप्रिय कार है। इन कारों ने अपने स्टाइल, फीचर और प्रदर्शन की बदौलत भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में नया मानक स्थापित किया है।

चालक और सह-चालक को एयरबैग और एबीएस की पेशकश स्विफ्ट एवं डिजायर के सभी संस्करणों में उपलब्ध होगी। इससे ग्राहकों के बीच इन मॉडलों की लोकप्रियता और बढ़ेगी।