कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता इडी और सीबीआई से चंगुल में और फसते नज़र आ रहें हैं। इडी के बाद अब तृणमूल के राज्य संपादक शंखुदेव पांडा से सीबीआई ने पूछताछ की।
सीबीआई सूत्रों से खबर है कि शंखुदेव पांडा से यह पूछताछ सारदा मामले से जुड़े रहने पर ही की गई थी। सूत्रों से खबर है कि शंखुदेव पांडा शुक्रवार को पूछताछ के दुसरे दौर के लिए फिर सीजीओ काम्प्लेक्स जा सकते है।
बुधवार शाम को एक सीबीआई ने फ़ोन के जरिये शंखुदेव से एक छोटी सी पूछताछ की। सूत्रों से खबर है कि सीबीआई ने शंखुदेव को शुक्रवार सुबह 11 बजे से पहले सीजीओ काम्प्लेक्स पहुँचने का निर्देश दिया है।
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि इस निर्देश का पालन करते हुए शंखुदेव शुक्रवार सुबह सीजीओ काम्प्लेक्स आने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि सारदा काण्ड से जुड़े रहने की वजह से इसके पहले इडी शंखुदेव से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। बताते चलें कि सारदा काण्ड में कुणाल घोष और पार्थ चटर्जी कैसे कई बड़े नेता फंस चुके हैं।