लखनऊ। उत्तर प्रदेश के निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के कबीना मंत्री मो. आजम खान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें राष्ट्रभक्त और न्यायप्रिय अफसर नहीं नेताभक्त चाकर पसंद हैं। कल आजम ने अमिताभ को छिछोरा इंसान बोला था।
आजम के वक्तव्य पर रविवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ ने कहा कि उनके द्वारा मेरे लिए अभद्र शब्दों के प्रयोग से एक बार पुनः यह बात स्थापित होता है कि उन्हें राष्ट्रभक्त और न्यायप्रिय अफसर नहीं नेताभक्त चाकर पसंद हैं जो उनके कहने पर साठ साल से बसे सैकड़ों गरीब वाल्मीकियों की बस्ती उजाड़ने तक में न हिचकें।
आईपीएस अधिकारी ने आज अपने जारी बयान में कहा कि जाहिर सी बात है कि मेरे और मेरी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर द्वारा आजम के अवैधानिक और अमानवीय कार्य का खुलेआम विरोध करने का उन्हें भारी मलाल होगा।
दरअसल आजम खान ने कल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को छिछोरा इंसान बोला था। उन्होंने अमिताभ ठाकुर को एक प्रशासनिक अधिकारी के नाम पर कलंक तक कह डाला था।
आजम खान ने कहा था कि निलंबित आईजी अमिताभ ठाकुर रामपुर में आकर दंगा-फसाद करवाना चाहता था। ठाकुर एक ओछी मानसिकता रखने वाला कलंकित इंसान है उसे तो जेल में होना चाहिए।
गौरतलब है कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कुछ माह पहले सपा मुखिया मुलायम सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसके बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया।
दो दिन पहले उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल होने जा रहे हैं। इससे पहले उनकी पत्नी डा0 नूतन ठाकुर ने भाजपा में शामिल होने की बात कही थी।