नई दिल्ली। निजी विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया का शुद्ध घाटा सितंबर 2015 में समाप्त तिमाही में बढकर लगभग 65 करोड़ रुपए हो गया है।
इस कंपनी ने पिछले साल परिचालन शुरू किया था और एक साल पहले भी उसे लगभग 25 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।
यह कंपनी मलेशिया की एयरएशिया बर्हार्ड, टाटा संस व अरूण भाटिया की टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस का संयुक्त उद्यम है।
एयरएशिया बर्हार्ड द्वारा जारी वित्तीय आंकड़ों के अनुसार उसकी एसोसिएट कंपनी एयरएशिया इंडिया को सितंबर तिमाही में लगभग 65 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। इसके अनुसार आलोच्य तिमाही में एयरएशिया इंडिया का कारोबार हालांकि बढ़ा है।
गौरतलब है कि सितंबर 2015 की तिमाही में एयरएशिया इंडिया के यात्रियों की संख्या 4,16,182 रही जबकि औसत किराया बढकर 2,684 रुपए हो गया।