Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भाजपा देहात जिला अजमेर के प्रशिक्षण वर्ग का समापन - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer भाजपा देहात जिला अजमेर के प्रशिक्षण वर्ग का समापन

भाजपा देहात जिला अजमेर के प्रशिक्षण वर्ग का समापन

0
भाजपा देहात जिला अजमेर के प्रशिक्षण वर्ग का समापन

training camp ends BJP Ajmer zila dehatअजमेर। भारतीय जनता पार्टी के देहात अध्यक्ष डॉ. भगवती प्रसाद सारस्वत ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपने आचरण पर ध्यान दें। कार्यकर्ता को निचले स्तर पर आमजन की चिंता होनी चाहिए।

सारस्वत भाजपा अजमेर देहात जिले का तीन दिवसीय पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाअभियान के समापन समारोह को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। सारस्वत ने कहा कि पार्टी की रीति-नीति अनुसार कार्य करते हुये आम गरीब व अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की चिंता करने की जरूरत आज हर कार्यकर्ता को है।

सारस्वत ने कार्यकर्ताआें को यह समझाने की कोशिश की कि लोकतंत्र में चुनाव का टिकट प्राप्त करना ही मोक्ष प्राप्ति का मार्ग नहीं है जिस भी रूप में पार्टी कार्यकर्ताआें को दायित्व दे उसी अनुसार पार्टी की मजबूती देने के लिये कार्यकर्ताआें को तत्पर रहना चाहिये।

कार्यकर्ता का व्यक्तित्व उसके शरीर अथवा दिखावटीपन से प्रतीत नहीं होता है अपितू उसके द्वारा किये गये कार्यों एवं उसकी पार्टी के प्रति निष्ठा समर्पण से ही व्यक्तित्व का पता चलता है जिसके लिये डॉ. अब्दुल कलाम के रूप में एक उदाहरण पेश किया।

इसके पश्चात् पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं अजमेर जिले के प्रभारी बिरमदेव सिंह ने भी कार्यकर्ताआें को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी अनुशासन में रहकर पार्टी को मजबूत करने करने का कार्य करें एवं आगामी 13 दिसम्बर  को राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे।

इससे पूर्व पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी पिंकेश पोरवाल ने मीडिया प्रबंधन के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया। 

कंवल प्रकाश किशनानी द्वारा सोशल मीडिया की उपयोगिता के बारे में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शित करते हुये कहा कि आज के आधुनिक युग में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रोनिंक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया का भी काफी महत्व है अत: सभी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग कर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराये जिससे उनको उसका लाभ मिल सकें।


अंत में स्थानीय विधायक सुरेश सिंह रावत ने सभी पधारे हुये अतिथिगण एवं कार्यकर्ताओं  आभार प्रकट किया।

प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के समय विधायक सुरेश सिंह रावत, विधायक भागीरथ चौधरी, विधायक शंकर सिंह रावत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, चेयरमेन कमल पाठक, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, पुखराज पहाडिय़ा, सुरज नारायण शर्मा, ओम प्रकाश पाराशर, पुष्कर नारायण भाटीआदि जिले के सभी पालिका अध्यक्ष एवं सभापति, प्रधान एवं उपप्रधान, पंचायत समिति एवं जिला परिषद् सदस्य एवं सभी मण्डल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।