चंडीगढ़। अमृतसर से भाजपा सांसद रह चुके पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को मोदी सरकार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाने की तैयारी कर रही है। सिद्धू के नाम को सिक्योरिटी क्लीयेरेंस के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया है।
दरअसल, अल्पसंख्यक आयोग में सिख सदस्य रह चुके अजायब सिंह इसी साल सितंबर में रिटायर हुए हैं। ऐसे में उनकी जगह भरने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिया जा रहा है।
माना जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के अटकलों को देखते हुए यह फैसला लिया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नवजोत सिंह सिद्धू को अमृतसर से टिकट नहीं दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, हालिया लोकसभा चुनाव में पंजाब में 4 लोकसभा सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थी। इससे सिद्धू के ‘आप’ में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई थी।