धर्मशाला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि जब तक जिंदा हूं किसी के आगे घुटने नही टेकूगां। मेरे विरोधी चाहे मेरे खिलाफ जितने मर्जी झूठे मामले बनाते रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा अगर आगे बढऩा चाहते हैं, तो धूमल के पदचिन्हों पर चलकर हल्की बातें न करें। नड्डा पहले शरीफ माने जाते थे, लेकिन अब वह भी धूमल और उनके पुत्रों की पंक्ति में आना चाहते हैं।
उन्होंने नड्डा को नसीहत देते हुए कहा कि अगर वह मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पंहुचना चाहते हैं, तो शांता कुमार की तरह शालीनता दिखाएं न कि धूमल से कंपीटीशन करें।
तपोवन के समीप वीरवार को कांग्रेस की आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा केस सिंपल इनकम टैक्स का है, जो टैक्स बनेगा उसे चुकाया जाएगा।
गौरतलब है कि बीते कल भाजपा ने धर्मशाला के इसी मैदान में रैली की थी। कांग्रेस ने भाजपा की रैली का जबाव देने के लिए आज रैली करने का फैसला लिया था।
केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस केस को लेकर सीबीआई और ईडी आदि का दुरूपयोग कर मेरे खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी मैं प्रेम कुमार धूमल की संपतियों की खुदाई नहीं कर रहा हूं, लेकिन उन्होंने जो माहौल बनाया है, उसे देखकर मेरे साथी मुझे मजबूर कर रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश भाजपा प्रभारी श्रीकांत शर्मा निशाना साधते हुए कहा कि वह थानेदार नहीं है, जो मुझे गिरफतार कर सकें। उन्हें हल्के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। सीएम ने कहा कि जब तक मुझमें जान है मैं लड़ता रहूंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जोरावर स्टेडियम में पहली बार संबोंधन कर रहे हैं। हांलाकि कांग्रेस पार्टी का रैली करने का कोई मकसद नहीं था, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने यह निर्णय लिया कि जारोवर स्टेडियम में रैली की जाएगी। उसके बाद कांगड़ा जिला के लोग यहां पंहुचे हैं।