Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दो ट्रकों की हुई भिड़ंत, मौत को मात दे बाहर निकला ट्रक चालक - Sabguru News
Home India City News दो ट्रकों की हुई भिड़ंत, मौत को मात दे बाहर निकला ट्रक चालक

दो ट्रकों की हुई भिड़ंत, मौत को मात दे बाहर निकला ट्रक चालक

0
दो ट्रकों की हुई भिड़ंत, मौत को मात दे बाहर निकला ट्रक चालक
two trucks collision in kanpur
two trucks collision in kanpur
two trucks collision in kanpur

कानपुर। ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय‘ यह कहावत आज उस वक्त सच साबित हुई, जब कानपुर कबरई मार्ग पर दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत में ट्रकों के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। लेकिन एक ट्रक में चालक फंस गया। जिसे घंटों बाॅडी में फंसे रहने के बाद कड़ी मशक्कत कर जिंदा बाहर निकाल लिया गया।

घटना है बिधनू थाना क्षेत्र की, जहां सुबह कबरई से गिट्टी लादकर आ रहा ट्रक चालक अशोक उपाध्याय (40) जैसे ही एसबीआई बैंक के आगे पहुंचा कि कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही ट्रकों के अगला हिस्सा परखच्चे की तरह उड़ गए। इस बीच एक ट्रक से चालक तो कूदकर अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकला। लेकिन गिट्टी से लदे ट्रक का चालक अशोक गाड़ी के केबिन और स्टेयरिंग के बीच बुरी तरह फंस गया।

इधर सड़क पर तेज आवाज के साथ हुई ट्रकों की भिड़ंत देख ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंच गए और देखा कि केबिन में दर्द से चालक कराह रहा और निकालने के लिए इशारा कर रहा है।

सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने चालक को इस तरह फंसा देख स्तब्ध रह गए। बिधनू एसओ रामलाल पांडेय की सूझबूझ व इलाकाई लोगों के सहयोग से रस्सा बांधकर केबिन की बाॅडी को बाहर की ओर खींचा गया और किसी तरह से चालक को बाहर सकुशल निकाल गया।

पुलिस ने तुरंत ही बिधनू सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य बताते हुए पैर में फ्रैक्चर की आशंका जताते हुए कानपुर रेफर कर दिया है।

एसओ ने बताया कि दुर्घटना में किसी भी मौत नहीं हुई है। हालांकि की एक ट्रक चालक के पैर टूट गया है। दोनों ही क्षतिग्रस्त ट्रकों को कब्जे में ले लिया गया है और मौके से फरार चालक की तलाश की जा रही है।

घटना के बाद लगा रहा जाम

दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद कानुपर हमीरपुर रोड पर भीषण जाम लग गया। चालक को सकुशल निकालने के बाद क्रेन के जरिए सड़क से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाया गया। जिसके करीब तीन घंटे बाद यातायात बहाल किया जा सका।