लुधियाना। सिख बंदियों की रिहाई को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे बापू सूरत सिंह खालसा का खाना खाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है।
इस वीडियों में बापू जी को अलग-अलग व्यंजन खाते हुए दिखाया गया है। हालांकि उनके बेटे ने ये कहा है कि डॉकटरों ने अस्पताल में मदहोश अवस्था में उन्हें खाना खिलाया है और ये वीडियो पी.जी.आई. का है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और संघर्ष कमेटी इस पर फैसला लेगी।
आपको बता दें कि वायरल होने के बाद ये वीडियो यू-ट्यूब से हटा दी गई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जाहिर सी बात है कि बापू के समर्थकों का विश्वास उनसे उठ जाएगा, लेकिन उनके बेटे ने तो अब भी उनके संघर्ष के जारी रहने की बात कही है। अब वो किस संघर्ष की बात कह रहे हैं ये तो संघर्ष कमेटी की जांच ही बताएगी।