अजमेर। वैशालीनगर पंचशील स्थित एक माल में आयोजित उत्सव 2015 पर शनिवार रात फैशन शो आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान इन्सेम्बल फैशन एवं शार्क एन्टरटेंनमेन्ट की आेर से मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में खासकर फैशन शो को लोगों में बहुत सराहा। फैशन शो के कोरियोग्राफर अमित माइकल रहे। माइकल ने बताया कि युवक-युवतियों का फस्र्ट राउण्ड खादी पर रहा।
अमरेशसिंह फैशन डिजाइनर ने फैशन की दुनिया में अपनी कला उकेरी। कोडिनेटर अक्षय खत्री, दीपिता जैन व नन्दनी मंत्री ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
फैशन शो में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता टीनू आनन्द, फिल्म अदाकारा सुखबीर लाम्बा व अभिनेता अभिनव सिंह ने फैशन शो के दौरान रैम्प पर चलकर अपनी फिल्मी अदा का जलवा बिखेरा, फिल्मी कलाकारों को रैम्प पर देखकर शो में हिस्सा लेने आए युवक-युवतियों में देखने काबिल था।
फिल्म अभिनेता टीनू आनन्द ने पत्रकारों से खास मुलाकात में बताया कि मेरा अजमेर से बहुत पुराना नाता हैं। उन्होंने कहा मैंने सन 1958 से 64 तक मेयो कालेज अजमेर में अध्ययन किया है।
उन्होंने बताया कि इस समय वह राजस्थान स्कूल क्रिकेट में रहे। टीनू आनन्द ने बताया कि फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी की हिरोइन शहनाज ईराणी उनकी पत्नी है।
उन्होंने अफसोस जाहिर करते कहा कि वे पांच साल पहले दरगाह जियारत के लिए अजमेर आए थे। इस बार वे अपने आने वाली फिल्म ‘जीने दो एक पल‘ के प्रमोशन के लिए अजमेर आए हैं, लेकिन समय के अभाव के कारण पुष्कर व दरगाह नहीं जा सकेंगे।