Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
20 साल बाद लुधियाना में रखबाग के ट्रैक पर दौड़ी टॉय ट्रेन - Sabguru News
Home Chandigarh 20 साल बाद लुधियाना में रखबाग के ट्रैक पर दौड़ी टॉय ट्रेन

20 साल बाद लुधियाना में रखबाग के ट्रैक पर दौड़ी टॉय ट्रेन

0
20 साल बाद लुधियाना में रखबाग के ट्रैक पर दौड़ी टॉय ट्रेन
After 20 years toy train chug again in rakh bagh in Ludhiana
After 20 years toy train chug again in rakh bagh in Ludhiana
After 20 years toy train chug again in rakh bagh in Ludhiana

लुधियाना। करीब 20 साल बाद रखबाग के ट्रैक पर जैसे ही टॉय ट्रेन दौड़ी, वहां मौजूद बच्चों के साथ-साथ सभी की खुशी का कोई ठिकाना न रहा।

मेयर हरचरन सिंह गोहलवड़िया और डीसी रजत अग्रवाल ने पहले रखबाग में हीरो साइकिल के सहयोग से बनाए गए ऑर्गेनिक फूड कॉर्नर और साइकिल ट्रैक का शुभारंभ किया और फिर टॉय ट्रेन का उद्घाटन।

मेयर, डीसी, काउंसलर, निगम कमिश्नर, जोनल कमिश्नर आदि ने ट्रेन की सवारी भी की। मेयर ने शहरवासियों को बधाई देते कहा कि शहर को लवएबल व लिवएबल के तौर पर विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अब रखबाग को विश्व में लुधियाना का नाम रोशन करने वाले हीरो स्वर्गीय ओपी मुंजाल के नाम से जाना जाएगा।

मेयर ने रखबाग के नवीनीकरण व रखरखाव के लिए निभाए रोल को लेकर हीरो साइकिल के सीएमडी पंकज मुंजाल और एसके राय की सराहना की।

उन्होंने बताया कि रखबाग में जहां बच्चे टॉय ट्रेन की जाय राइड का आनंद ले सकेंगे, वहीं यहां आने वाले आर्गेनिक फूड का स्वाद चखने के साथ-साथ साइक्लिंग का एन्जॉय भी ले सकेंगे।

सिधवां नहर के साथ-साथ साइकिल ट्रैक का भी निर्माण

मेयर ने बताया कि सिधवां नहर के साथ-साथ साइकिल ट्रैक भी बनाया जा रहा है। डीसी अग्रवाल ने बताया कि 2015 के सालाना प्लान में रखबाग के सौंदर्य और रखरखाव को प्रमुखता से एजेंडे में रखा गया था, जिसे नगर निगम व हीरो साइकिल के सहयोग से पूरा कर लिया गया है।

अब यहां साइकिल ट्रैक के साथ बनाए जॉगिंग ट्रैक पर रोजाना हजारों लोग सैर कर सकेंगे। हीरो साइकिल वालों ने रखबाग को सुंदर बनाने के लिए 5 करोड़ से अधिक खर्चे हैं।