सिरोही। सिरोही जिले के माउंट आबू जो हमेशा से ही शान्त कहलाता था लेकिन अब धीरे धीरे यहां पर भी अपराधो को ग्राफ ढऩे लगा है वही है।
मंगलवार को देलवाडा मे स्थित एकं घर में घुस कर दो लोगो की हत्या करने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना के मौके पर पहुची पुलिस ने मौका मुआवना कर जांच शुरू की। मांउट आबू के देलवाडा के मे रहेने वाले हेमंत पाटिल व उनके नौकर रेवाराम की की बीती रात अज्ञात बदमाशो ने धारदार हथियार से हमला कर दोनों की हत्या कर दी व मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी सुबह पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की विओ घटना के देलवाडा सहित पूरे मांउट आबू में सनसनी फैल गई।
मृतक हेमंत पाटिल पेशे से सिविल इंजिनियर है व ब्रहमाकुमारीज संस्था में पिछले कई वर्षा से सदस्य है। हेमंत मूल रूप से महाराष्ट के है व कई समय से मांउट आबू में निवास कर रहे थे।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए सिरोही जिला एसपी संदीपसिंह व एडिशनल एसपी प्ररेणा शेखावत मोके पर पहुचे और मामले की गहनता से जांच की।
पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने कहा कि मामले में हर पहलु से जांच की जा रही है शीघ्र की आरोपियो की गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही हत्या के कारणो की जांच की जा रही है।