झुंझुनू। झुंझुनू जिले के कोट गांव में एक छात्र की क्रिकेट की गेंद से लगने के कारण मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार संदीप पुत्र कैलाश कोट अपने घर के पास पांच रोज पहले अपने साथियों के क्रिकेट खेल रहा था अचानक गेंद की चोट जांघों के बीच लग गई। उसने इस बात को परिवार के लोगों को नहीं बताया।
पांच रोज बाद मंगलवार को उसकी तबियत ज्यादा खराब होने के कारण अपने परिवार के लोगों को बताया। इसी दौरान शाम को उसको दिखाने के लिए सीकर अस्पताल ले गए।
जहां डॉक्टर ने उसको दवाइयां दी तथा कहा कि बुधवार को इसकी जांच के बाद अन्य दवाइयां दी जाएगी। बुधवार को परिवार के लोग संदीप को दिखाने के लिए सीकर ले जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
संदीप की उम्र पंद्रह साल की थी। मौत के बाद गांव में सन्नाटा छाया गया तथा माता व पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
संदीप बच्चों के साथ मौज-मस्ती करने वाला छात्र तथा और अपने दादा के साथ कोट गांव में रहता था। उसके माता पिता ईंट-भट्टो पर काम करते है तथा मजदूरी कर अपना परिवार पाल रहे हैं।