जयपुर। जेडीए की 621 लैटों की आवासीय योजना की बुधवार को निकलने वाली लॉटरी को जेडीए प्रशासन ने स्थगित कर दिया।
सांगानेर स्थित ग्राम हाज्यावाला की योजना पर विकासकर्ता ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया। इस कारण जेडीए ने अब इस योजना में जिन लोगों ने आवेदन किया है उनसे दूसरी योजना में आवेदन करने के लिए 10 दिन का समय देगा।
जानकारी के मुताबिक इस योजना में कुल 54 फ्लैट है, जिसमें कुल 3047 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें से 1775 आवेदक तो ऐसे है, जिन्होने केवल हाज्यावाला में ही आवेदन किया है, शेष ने हाज्यावाला के साथ ही अन्य योजना में भी आवेदन किया है।
जेडीए प्रशासन ने उन 1775 आवेदकों को वापस आवेदन मौका देगा, ताकि आवेदक अन्य किसी दूसरी योजना में आवेदन कर सके।
जेडीए इन 1775 आवेदकों को मोबाईल नंबर पर एस.एम.एस भेज कर सूचित करेगा और एवं अन्य योजना में विकल्प भरने की आनलाइन सुविधा के लिए ओ.टी.पी. (वन टाईम पासवर्ड) देगा।