मुंबई। साल 2002 के हिट एंड रन मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बरी किए जाने एक दिन बाद महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री राम शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि आदेश के खिलाफ अपील दायर करने पर फैसला सोमवार तक किया जाएगा।
शिंदे ने कहा कि हमने अब तक यह फैसला नहीं किया है कि सुप्रीमकोर्ट से गुहार लगाई जाए या नहीं। अगर विधि एवं न्याय विभाग का फैसला पढऩे के बाद लगता है कि खामियां हैं तो हम उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सोमवार तक फैसला कर सकते हैं।
बंबई उच्च न्यायालय ने गुरुवार को बांद्रा में 28 सितंबर 2002 को एक दुकान पर एसयूवी की टक्कर के मामले में सलमान को पांच साल की सजा सुनाने वाले निचली अदालत के आदेश को पलट दिया था। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई थी जबकि चार अन्य घायल हो गए थे।