जयपुर। टोंक रोड दुर्गापुरा पर बनी एलीवेटेड रोड को सरकार की दूसरी वर्षगांठ यानी 13 दिसम्बर को शुरू नहीं किया जाएगा।
नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने शनिवार को एलीवेटेड रोड का निरीक्षण कर बताया कि एलीवेटेड रोड की लोड टेस्ट रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद ही इसे आमजन के लिए शुरू किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान शेखावत ने कहा कि लोड टेस्ट सफल होने के बाद इसे शुरूवाती एक-दो माह के लिए हल्के वाहन जैसे जीप,कार, मोटर साईकिल के संचालन किया लिए खोला जाएगा।
एक-दो माह के संचालन के बाद ही इसे भारी वाहनों के संचालन के लिए खोला जाएगा। निरीक्षण के दौरान शेखावत के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन सहित जेडीए के अधिकारी मौजूद थे।
धरी रह गई प्लानिंग
इस प्रोजेक्ट को 13 दिसम्बर को आमजन के लिए शुरू करने की प्लानिंग थी। इस प्रोजेक्ट के अलावा सिल्वन पार्क, बीआरटीएस कॉरिडोर, बीएसयूपी के तहत बने आवासीय लैट के तीन प्रोजेक्ट और बटर लाई पार्क का भी शुभारंभ करना था लेकिन काम पूरा नहीं होने पर सारी प्लानिंग धरी रह गई। लेकिन अब बताया जा रहा है कि इस माह में कभी भी इन सभी प्रोजेक्टों की लांचिंग की जाएगी।
2008 में शुरू हुआ था काम
जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट का काम वर्ष 2008 में शुरू हुआ था लेकिन काम धीमी गति से होने और प्रस्तावित मेट्रो के कारण नये पिल्लरों का निर्माण करने से ये प्रोजेक्ट देरी से पूरा हुआ। करीब 1.1 किलोमीटर ल बे इस एलीवेटेड रोड पर 52 स्पॉन पर सेगमेंट लगाए गए है।