खंडवा। मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री एवं हरसूद विधानसभा के विधायक कुंवर विजय शाह इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से प्रभावित होकर एक नया काम करने जा रहा है।
काम यह है कि अब मंत्री शाह खुद के साथ फोटो खिंचवाने या हाथ मिलाने के लिए लोगों से 10 रूपए समाजसेवा के लिए प्राप्त करेंगे। इस पहल की शुरुआत उन्होंने आगंतुक की अपने साथ सेल्फी लेकर की।
दरअसल बात यह है कि सूबे के खाद्य मंत्री विजय शाह का दावा है कि वे अपने लंदन दौरे के दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भेंट करने गए थे जहां उन्हें महारानी से हाथ मिलाने के लिए एक लाख रूपए चुकाना पड़े थे।
यानि महारानी से प्रभावित होकर ही मंत्री शाह ने यह निर्णय लिया है। इस निर्णय पर मंत्री का तर्क है कि वे अपने पिता देवी शाह के नाम पर समाजसेवा के लिए बनाये गए ट्रस्ट के लिए धन जुटाना चाहते है।
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बताया जाता है कि मंत्री कुंवर विजय शाह अपनी यह अनूठी पहल एक जनवरी से लागू करने का मन बना रहे हैं। यह पहल शाह अपने हरसूद विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित रखेंगे और धन संग्रह भी एच्छिक होगा।
मंत्री विजय शाह के इस निर्णय पर पार्टी के विधायको ने उनका समर्थन किया है। वहीं सरकार के एक अन्य मंत्री ने इस बात का समर्थन करते हुए कहा है कि वह भी विजय शाह के साथ सेल्फी क्लिक करेंगे।
मंत्री कुंवर विजय शाह के द्वारा समाजसेवा के कार्यो को धन संग्रह की इस नई पद्धति से निश्चित तौर पर समाजसेवा का एक मार्ग प्रशस्त होगा।