मुुंंबई। जलगांव में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बेचे जा रहे नकली मोबाइल हैंडसेट को पुलिस ने छापा मारकर जब्त कर लिया है। यहां के नई पेठ स्थित बालाजी मोबाइल वासुकमल एंड माक्र्स इस दुकान स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
जब्त मोबाइल हैंडसेटों की कीमत पुलिस ने लगभग 2 लाख 40 हजार 650 रुपए आंकी है। दुकान मालिक दीपक भजनलाल पुर्सनानी ( सिंधी कालोनी ) को गिरफ़्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहां के बालाजी मोबाइल्स वासुकमल एंड माक्र्स इस दूकान से भारी तथा ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल हैंडसेट कम कीमत में बेचे जाने की जानकारी यहां के व्यापारियों तक फैली।
व्यापारियों ने हैंडसेटों की कीमत वाट्स अप पर मंगवाई और दुकान मालिक दीपक भजनलाल पुर्सनानी से संपर्क किया।
पुर्सनानी ने व्यापारियों से कहा कि ब्रांडेड कंपनियों के हैंडसेट कस्टम ड्यूटी और कई करों के बगैर लाएं गए ग्रे मार्केट के मोबाइल हैंडसेट हैं। जिसके चलते व्यापारी भी अपनी दुकानों में बेचने के लिए नकली मोबाइल हैंडसेट खरीदने लगे।
यह बात इतनी बढ़ी कि एक ब्रांडेड कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक तक पहुंच गई। प्रबंधक ने दुकान से मोबाइल हैंडसेट खरीदे और उनकी जांच पड़ताल की, तब सामने आया कि हैंडसेट के कवर और पैंकिंग में अलग जानकारी है और मोबाइल में अलग चायना मेड कंपनियों की जानकारी है।
प्रबंधक ने पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई कर नकली मोबाइल हैंडसेट जब्त कर लिए। पुलिस के अनुसार 900 रुपए से लेकर 27 हजार 800 रुपयों तक यह मोबाइल हैंडसेट बेचे जा रहे थे।