Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जयपुर से सभी संभाग मुख्यालयों के लिए राजस्थान लोक परिवहन सेवा प्रारंभ - Sabguru News
Home Business जयपुर से सभी संभाग मुख्यालयों के लिए राजस्थान लोक परिवहन सेवा प्रारंभ

जयपुर से सभी संभाग मुख्यालयों के लिए राजस्थान लोक परिवहन सेवा प्रारंभ

0
जयपुर से सभी संभाग मुख्यालयों के लिए राजस्थान लोक परिवहन सेवा प्रारंभ
cm Vasundhara raje flag off Rajasthan Public transport service
cm Vasundhara raje flag off Rajasthan Public transport service
cm Vasundhara raje flag off Rajasthan Public transport service

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रविवार को राजस्थान लोक परिवहन सेवा का शुभारंभ किया। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर स्टेच्यू सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जयपुर से प्रदेश के सभी 6 अन्य संभागीय मुख्यालयों के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस में बैठकर ही एयरपोर्ट पहुंचीं।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री युनूस खान, पर्यटन राज्यमंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, परिवहन राज्य मंत्री बाबूलाल वर्मा, मुख्य सचिव सीएस राजन, राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के अध्यक्ष उमराव सालोदिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव डीबी गुप्ता, परिवहन आयुक्त गायत्री राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रथम चरण में जयपुर से सभी संभागीय मुख्यालयों को जोड़ने वाले मार्गों पर इन बसों का संचालन किया जाएगा। दूसरे चरण में अन्य जिला मुख्यालयों के लिए भी यह सेवा शुरू की जाएगी।

जीपीएस तकनीक से युक्त इन बसों में महिलाओं के लिए 25 प्रतिशत सीटें सुरक्षित रहेंगी। अब तक इस सेवा के अन्तर्गत कुल 77 परमिट जारी किए गए हैं। इस योजना से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।