नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्मार्ट सिटी के अंतर्गत राजस्थान ने स्मार्ट सिटी योजना का प्रस्ताव शहरी विकास मंत्रालय को सौंप दिया है, जिसके साथ ही वह रिपोर्ट सौंपने वाला पहला राज्य बन गया है।
राजस्थान सरकार ने राज्य मे कुल पांच शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए अगले पांच वर्ष में 6457 करोड़ रूपये के निवेश का प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के प्रधान सचिव मंजीत सिंह ने सोमवार को उदयपुर, कोटा और अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव समीर शर्मा को सौंपा।
प्रस्ताव में शहरों के हिसाब से कुल स्मार्ट सिटी बनाने के लिए खर्च होने वाली राशि के बारे में बताया गया। इसमें कोटा के लिए 1493 करोड़ रूपये, अजमेर के लिए 1300 करोड़ रूपये और उदयपुर के लिए 1221 करोड़ रूपये शामिल हैं।
इसमें निवेश का प्रस्ताव 2403 करोड़ रूपये रखा गया है। इसी प्रकार बाढ़ की समस्या के चलते तमिलनाडु को छोड़कर देश के बाकी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भी आगामी 15 दिसम्बर तक अपनी स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव शहरी विकास मंत्रालय को सौंपना हैं।