कोलकाता। मशहूर तबला उस्ताद पंडित शंकर घोष दिल की बीमारी के चलते नाजुक स्थिति में यहां एक अस्पताल में भर्ती हैं।
घोष के पुत्र बिक्रम घोष ने बताया कि वह कोलकाता के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में हैं। डाक्टरों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक है।
बिक्रम घोष ने बताया कि घोष को दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टर उनकी एंजियोप्लास्टी कर चुके हैं और उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
अस्सी वर्षीय शंकर घोष देश के एक जाने माने तबलावादक और उस्ताद हैं जिन्हें सन् 2000 में संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से समानित किया जा चुका है।
हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के फर्रूााबाद घराने से संबंध राने वाले घोष के शिष्य सिर्फ कोलकाता में ही नहीं बल्कि यूरोप में भी हैं जिन्होंने उनसे तबलावादन की शिक्षा ली है।