Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आजम ने फिर दिया विवादित बयान, बोले-बनना चहता हूं प्रधानमंत्री - Sabguru News
Home Headlines आजम ने फिर दिया विवादित बयान, बोले-बनना चहता हूं प्रधानमंत्री

आजम ने फिर दिया विवादित बयान, बोले-बनना चहता हूं प्रधानमंत्री

0
आजम ने फिर दिया विवादित बयान, बोले-बनना चहता हूं प्रधानमंत्री
azam khan says I am fittest become prime minister
azam khan says I am fittest become prime minister
azam khan says I am fittest become prime minister

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मो0 आजम खान ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। मंगलवार को कानपुर में एक समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि मैं तो देश का प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि नेताजी (सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव) इसके लिए उनका नाम आगे बढ़ाएंगे।

आजम ने कहा कि कानपुर से ही मुझ पर आरोप लगा था कि मैंने भारत मां को डायन कहा है। मैं आज भी अपने उस बयान पर कायम हूं। उन्होंने कहा कि जो मां अपने बच्चों के खून की प्यासी है, वह मां नहीं हो सकती। कुछ नेताओं ने भारत, गंगा और राम को अपना बना लिया। इन्होंने इसे सभी का नहीं बनने दिया।’

बुलेट ट्रेन डील पर साधा निशाना

कानपुर के लाजपत भवन में एक कार्यक्रम में आजम खान ने कहा कि कल मैं टूटी पटरी के कारण छह घंटे तक ट्रेन में फंसा रहा। भारत सरकार ने बुलेट ट्रेन के लिए जापान से डील की है, लेकिन यहां तो न पटरियों की मरम्मत हो पा रही है और न कोई सुविधाएं मिल रही हैं। असल में जापान का एक शख्स पूरे देश के कपड़े उतार ले गया। उन्होंने कहा दरअसल यह डील जापान को सुंदर बनाने के लिए हुई है। भारत के तो 40 पर्सेंट लोगों के पैरों में जूते तक नहीं हैं।

मोहम्मद साहब को न कहें अपशब्द

आजम ने कहा कि मैंने कभी भगवान के बारे में कोई अपशब्द नहीं कहा। कुछ
गलत नहीं किया तो फिर लोग क्यों हमारे पैगंबर मोहम्मद साहब को अपशब्द कहते हैं। अगर उन्हें कोई शिकायत है तो मुझसे आकर कहें। हिंदुस्तान इस्लाम से नहीं संविधान से चल रहा है। इसके बावजूद हमें पिल्ला और कुत्ता कहा जाता है। मुझे दाऊद से भी ज्यादा खतरनाक बताया जाता है, जबकि हमारे प्रधानमंत्री का नाम दुनिया के टॉप-10 क्रिमिनल्स में है।

नेताजी नाम बढ़ाएंगे

लखनऊ में लगे पोस्टर्स के बारे में पूछने पर आजम वह बोले ‘अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्तीफा दें तो मैं देश का प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव इसके लिए मेरा नाम आगे बढ़ाएंगे।’

दिल्ली सचिवालय में सीबीआई के छापे पर कहा कि केंद्र सरकार
ने हल्का काम किया है। इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी देनी चाहिए थी।