मुंबई। निजी विमान सेवा कम्पनी जेट एसरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रेमर बॉल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के पीछे पारिवारिक कारण बताया जा रहा है। कंपनी ने गुरुवार को इस संबंध में बीएसई को बताया कि बॉल का इस्तीफा 29 फरवरी 2016 से प्रभावी होगा।
बॉल ने पारिवारिक कारणों से यूरोप में नए अवसर तलाशने के लिए इस्तीफा दिया है। अब कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक गौरांग शेट्टी उनकी जगह एक्टिंग सीईओ होंगे।
शेटटी कंपनी के निदेशक मंडल के अध्यक्ष नरेश गोयल की निगरानी तथा नियंत्रण में परिचालन समिति के अध्यक्ष के तौर पर कंपनी का नियमित कामकाज भी देखेंगे।
इस बीच शुक्रवार को जेट एयरवेज के शेयर के भाव 2.34 प्रतिशत यानि 14 रुपए चढ़कर 612.70 रुपए पर पहुंच गए।