जयपुर। थार रेगिस्तान में तेल खोज और उत्पादन में संलग्न केयर्न इंडिया को 2015 का सीआईआई.आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड प्रदान किया गया है। मंगलवार शाम नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया।
इस समारोह में केयर्न इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अशर ने आईटीसी अध्यक्ष वाई सी देवेश्वरए सीआईआई महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी और कौंसिल ऑफ़ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के पूर्व महानिदेशक आर ए माशेलकर से ट्रॉफी और प्रमाण पत्र ग्रहण किये।
अपने सम्बोधन में अशर ने इस अवार्ड को केयर्न इंडिया के कार्मिकों और राजस्थानए गुजरात और आंध्र प्रदेश में इसके सहयोगियों को समर्पित करते हुए कहा कि केयर्न में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी व्यापार दर्शन का अभिन्न हिस्सा है, क्योंकि सर्वांग विकास के लिए टिकाऊ और समेकित बढ़ोतरी ज़रूरी है।
उन्होंने कहा कि केयर्न अपने आस पास के समुदायों के अभूतपूर्व सामाजिक.आर्थिक विकास में भागीदारी निभाने में गर्व अनुभव करता है।