Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कॉल मनी के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट - Sabguru News
Home Andhra Pradesh कॉल मनी के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट

कॉल मनी के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट

0
कॉल मनी के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट
call money sex racket uncovered in andhra pradesh
call money sex racket uncovered in andhra pradesh, naidu orders probe
call money sex racket uncovered in andhra pradesh

हैदराबाद। आंध्रप्रदेश में ऐसे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड हुआ है जिसमें पहले महिलाओं को लोन देकर विश्वास में लिया जाता था और लोन देने न चुका पाने पर देह व्यापार के धंधे में उतरने को मजबूर कर दिया जाता था।
कॉल मनी लोन की आड में ब्लैकमेल, उगाही और देहव्यापार के इस कारोबार को चलाने वाले इस गिरोह के कुछ सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद जो खुलासा हुआ उसके बाद पुलिस भी इस गिरोह को हाईप्रोपफाइल मानकर जांच कर रही है।

इस खेल से जुडे विभिन्न राजनीतिक दलों से जुडे करीब 80 लोगों को दबोचा जा चुका है। पुलिस की माने तो यह रैकेट कई जिलों में चल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।

क्या है कॉल मनी लोन, कैसे फांसते थे महिलाओं को

कॉल मनी एक तरह का ब्याज पर लोन देने का धंधा है। इसमें जरूरतमंदों को फोन कॉल करने पर उनके घर जाकर पैसा पहुंचाने का दावा किया जाता है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस लोन के नाम पर महिलाओं का शारीरिक शोषण किया जा रहा था।

call money sex racket uncovered in andhra pradesh, naidu orders probe
call money sex racket uncovered in andhra pradesh, naidu orders probe

एक पीडित महिला ने बताया कि इस रैकेट के लोग ऐसी महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे जो छोटा मोटा कारोबार करती है, ऐसी महिलाओं को लोन की जरूरत पडती है।

ऐसी जरूरतमंद महिलाओं को लोन देने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया जाता था। पुलिस जांच में सामने आया कि यह रैकेट 120 से लेकर 200 फीसदी तक उंची ब्याज दर पर लोन दे रहा था।

विजयवाडा की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने डेढ लाख रुपए का लोन लिया था, लेकिन बाद में उससे छह लाख रुपए वसूले गए।

ऐसा भी बताया जा रहा है कि रैकेट ने महिलाओं को देह व्यापार के धंधे में उतरने को भी मजबूर किया है। वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है वहीं मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।