नई दिल्ली। कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई से पहले शनिवार को पार्टी मुख्यालय में सभी सांसदों की बैठक बुलाई है। हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में जमानत हासिल करने के पक्ष में नहीं हैं और ज़रूरत पड़ने पर दोनों नेता जेल जाने के लिए भी तैयार हैं।
इस मामले में दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश होना है। उन्होंने अभी तक जमानत हासिल करने के लिए बेल बॉन्ड नहीं भरा है।
गौरतलब है कि जमानत नहीं लेने की स्थिति में दोनों को जेल भेजा जा सकता है। यही वजह हैं कि इस मसले पर आगामी रणनीति बनाने के लिए शनिवार को दोपहर एक बजे अपने सभी मुख्यमंत्रियों, सांसदों और विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई है।