सिरोही। असहिष्णुता पर शाहरुख खान के बयान का असर सिरोही जैसी छोटी जगह पर भी देखने को मिला। यहां पर शुक्रवार के प्रदर्शन पर विहिप व बंजरगदल की ओर से दिलवाले को विरोध के बाद तीन शो नहीं चलाए गए। इस मूवी में शाहरुख खान मुख्य कलाकार हैं।
सांईलक्ष्मी सिनेमा सिरोही के संचालक मनु मेवाड़ा ने बताया कि पहले शो के दौरान इस मूवी को लेकर विरोध जताया। उनके कहने पर इस मूवी के शेष तीन शो नहीं चलाए।
प्रथम शो के दौरान बंजरगदल प्रमुख राकेश राजगुरु के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। इस मौके पर सिनेमा हॉल के प्रबंधक महेन्द्रकुमार मेवाड़ा ने फिल्म बंद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान महानगर संयोजक हिमांशु राजपुरोहित, सह संयोजक नरेश माली, जेकी रावल, महेश प्रजापत, मनीष वाल्मीकी, मनोज कलावंत, कुलदीप प्रजापत, जगदीश माली, अरूण राणा, हरीश रावल, धीरज खण्डेलवाल, रतनसिंह बालावत, श्रवणसिंह राव, संदीप पुरोहित, चिराग, भैरूकुमार, प्रतीक प्रजापत, सन्नी वैष्णव, कुणाल रावल, सवाराम वागरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।