जयपुर। जयपुर शहर की एक दर्जन से अधिक कच्ची बस्ती में कच्चे मकानों में रह रहे परिवारों को जल्द ही पक्के मकान मिलेंगे।
जेडीए ने दिल्ली, सीकर और अजमेर रोड पर बीएसयूपी प्रोजेक्ट के तहत जो 5816 फ्लैट बनाए है उनका लोकार्पण शनिवार दोपहर टोंक रोड आश्रम मार्ग तिराहे के पास आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया।
राजे ने जयपुर की जनता को 6 अन्य प्रोजेक्टों की सौगातें भी दी है, जिसमें प्रमुख रूप से दुर्गापुरा एलीवेटेड रोड है। प्रोजेक्ट लोकार्पण के अलावा मुख्यमंत्री ने जेडीए के 375 करोड़ रुपए की लागत के प्रस्तावित शहर के 95 स्थानों पर बनने वाली सड़के, विद्युतिकरण, जलापूर्ति एवं सीवरेज तथा वृक्षारोपण के कार्य का भी शिलान्यास किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने की। इस के दौरान सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ सहित सांसद, महापौर, विधायक, नगरीय विकास विभाग, जेडीए व आवासन मण्डल के अधिकारी मौजूद रहे।
बैरिकेटस लगाकर रोका भारी यातायात
दुर्गापुरा एलीवेटेड रोड का शुभारम्भ होने के बाद यातायात सरपट दौडऩे लगा। इस एलीवेटेड रोड के शुरू होने के बाद लोगों के चेहरे पर एक अलग खुशी देखने को मिली। हालांकि शुरूवात में इस रोड पर हल्के वाहनों का ही संचालन हुआ। भारी वाहनों को रोकने के लिए दोनों ओर ओवरहैड बैरिकेटस लगाए गए। सात साल से जिस प्रोजेक्ट की राह जनता देख रही थी आज वह शुरू हो ही गई।
हाउसिंग बोर्ड की योजना की आवेदन पुस्तिका का विमोचन
लोकार्पण समारोह के इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कानोता रोड पर नायला के पास बनी दस्तकार योजना की आवेदन पुस्तिका का भी आज विमोचन किया। हाउसिंग बोर्ड की ओर से बनाई इस योजना में 750 से अधिक आवास है, जिनमें नीचे दुकान और ऊपर मकान बने है। इन आवासों के आवंटन के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
इन प्रोजेक्टों का हुआ शुभारम्भ
– बीआरटीएस परियोजना के तहत 105 करोड़ रुपए की लागत से अजमेर रोड पर बने कॉरिडोर
– चौड़ा रास्ता में 5 करोड़ रुपए की लागत से बना पर्यटन सुविधा सेन्टर
– आगरा रोड पर 3.35 करोड़ रुपए की लागत से बने सिल्वन पार्क
– टोंक रोड एसएमएस स्टेडियम के बाहर 3 करोड़ रुपए की लागत बने अर्जुन स्टेच्यू कॉम्पलेक्स
– झालाना में स्मृति वन में 2.50 करोड़ रुपए की लागत से बने बटर फ्लाई वैली
– आमेर अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर, हवामहल, जलमहल पाल एवं रामनिवास बाग में लगी वाई-फाई सुविधा।