मुंबई। एक्टर आफताब शिवदासानी को जब आगामी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ की पटकथा की पेशकश की गई तब उन्होंने अपनी पत्नी से इस फिल्म की चर्चा की।
आफताब इससे पहले भी ‘मस्ती’ और ‘ग्रैंड मस्ती’ जैसी कामोत्तेजक हास्य फिल्मों में काम कर चुके हैं। ‘क्या कूल हैं हम 3’ अडल्ट-कॉमेडी है जिसमें वह एक वयस्क फिल्म स्टार का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में वह तुषार कपूर के साथ नजर आएंगे।
एक्टर तुषार ने कहा कि यह हमारे लिए कोई नई शैली नहीं है। हम लोग इस शैली में माहिर हैं, इस तरह की हमने दो या तीन फिल्में की हैं इसलिए यह हमारे लिए हर दिन के काम की तरह है।
दोनों अभिनेता फिल्म में गौहर खान के साथ फिल्माए गए गीत ‘हाय जवानी’ के लॉन्च पर बोल रहे थे। उमेश घाडगे निर्देशित ‘क्या कूल हैं हम 3’ इस चर्चित फिल्म श्रृंखला की तीसरी कड़ी है। इससे पहले की दोनों फिल्म में रितेश देशमुख ने अभिनय किया था।
तुषार ने कहा कि निश्चित तौर पर यह एक एडल्ट फिल्म है लेकिन यह ऐसी फिल्म है जो आपका मनोरंजन करेगी और आपको हंसाएगी। इस तरह हर फिल्म अच्छा नहीं करती इसलिए आप दर्शकों की शक्ति को कम करके मत आंकिए। वही फैसला करेंगे कि क्या अच्छा है और क्या नहीं।
मुझे पूरी उमीद है कि वे इस फिल्म को भी पसंद करेंगे। अगले साल 22 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म में मंदना करीमी, कृष्णा अािषेक, मेघना नायडू और अन्य कलाकार हैं।