सूरत। सलाबतपुरा पुलिस ने हिमसन ग्रुप के साथ 12 लाख 81 हजार रुपए की धोखाधड़ी के संदर्भ में एक एजेन्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक परवत पाटिया मॉर्डन टॉवर निवासी किशन सांखला ने पार्ले पोइन्ट हिमसन बंगलो निवासी राकेश पुत्र सूरजराम बचकानी वाला के साथ धोखाधड़ी की।
विजय टेक्सटाइल के नाम से एजेन्सी चलाने वाले किशन ने २०१२ में राकेश से रिंग रोड अशोका टॉवर में स्थित उसके कार्यालय में मिलाया और उसे भरोसे में लेकर उससे 13 जनवरी 2012 से 8 जून 2013 के दौरान विभिन्न किस्म की 4 हजार 693 साडिय़ां उधार में ली।
उन्हें आन्ध्रप्रदेश के विजयवाडा में अलग अलग व्यापारियों को भेज कर उनसे भुगतान ले लिया। लेकिन राकेश को बकाया का भुगतान किए बिना ही एजेन्सी बंद कर फरार हो गया। इस संबंध में राकेश की लिखित शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के बाद सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया।