पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की मुश्किल घटने के बजाए बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में एक केवल सीट पर सिमटे मांझी की बेटी पर रविवार को बहू की हत्या का मामला दर्ज हुआ है।
मांझी की पार्षद बेटी सुनैना पर आरोप है कि उसने दहेज के लिए बहू सोनी को फैमिली के कुछ लोगों के साथ मिलकर मार डाला ।
सोनी जहानाबाद के रहने वाले रामदेव मांझी की बेटी थी। रामदेव के मुताबिक रविवार को समधी योगेन्द्र ने उन्हें फोन कर बुलाया। योगेन्द्र ने ही उन्हें सोनी की मौत की खबर दी।
जब उन्होंने बेटी को आखिरी बार देखने की इच्छा जताई तो उन्हें बताया गया कि उसका तो अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।
योगेन्द्र के मुताबिक 2008 में सुनैना के बेटे विक्की से उनकी बेटी की शादी हुई थी। शादी के कुछ वक्त बाद ही उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा।
पैसा नहीं देने पर ही उनकी बेटी की हत्या की गई है। रामदेव ने सुनैना, योगेन्द्र, सोनी के पति विक्की और देवर गुड्डू के खिलाफ मर्डर केस दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक सोनी को शनिवार को आखिरी बार पति विक्की के साथ देखा गया था। उसके बाद से उसके बारे में कोई खबर नहीं मिली। कुछ सूत्रों का कहना है की सोनी का छह साल का बेटा भी घटना के बाद से लापता है।