Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हरियाणा : 21 जिला परिषदों की नामांकन प्रक्रिया 23 से - Sabguru News
Home Haryana Ambala हरियाणा : 21 जिला परिषदों की नामांकन प्रक्रिया 23 से

हरियाणा : 21 जिला परिषदों की नामांकन प्रक्रिया 23 से

0
हरियाणा : 21 जिला परिषदों की नामांकन प्रक्रिया 23 से
Haryana : process of filing nomination papers of 21 Zila Parishads starts from december 23 to 29
Haryana : process of filing nomination papers of 21 Zila Parishads starts from december 23 to 29
Haryana : process of filing nomination papers of 21 Zila Parishads starts from december 23 to 29

चंडीगढ़। हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त राजीव शर्मा ने कहा कि प्रदेश की 21 जिला परिषदों के सभी वार्डों के नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 23 दिसम्बर, 2015 से 29 दिसम्बर, 2015, सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक  आरम्भ हो जाएगी, परंतु उनके चुनाव खण्ड अनुसार 10 जनवरी, 2016, 17 जनवरी, 2016 और 24 जनवरी, 2016 को होंगे।

राजीव शर्मा ने बताया कि जिला परिषदों के अनेक वार्ड दो या दो खण्डों से अधिक के अधिकार क्षेत्र में पडऩे के दृष्टिगत जिला परिषद सदस्य काचुनाव चरणबद्ध कार्यक्रम के अनुसार करवाना सम्भव नहीं है, इसलिए इस आशय का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि  पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय के आदेशों के दृष्टिगत जिला पलवल के खण्ड हस्सनपुर में ड्रा के माध्यम से आरक्षण की नये सिरे से प्रक्रिया शुरू करवानी है, जिसके लिए समय की आवश्यकता है। इसलिए इस खण्ड का मतदान पंचायत आम चुनाव, 2015 के तीसरे चरण में करवाया जाना है।

चुनाव आयुक्त ने कहा कि पांचवें पंचायत आम चुनाव-2015 स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने 21 जिलों में राज्य सरकार के 12 आईएएस अधिकारियों और 9 एचसीएस अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है।

इनमें श्रीमती रेणु एस फुलिया, प्रबन्ध निदेशक, एचएलआरडीसी को अम्बाला जिला, पंकज अग्रवाल, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां को फरीदाबाद जिला और राजनारायण कौशिक, निदेशक अक्षय ऊर्जा को फतेहाबाद जिला आबंटित किया गया है।

इसी प्रकार, वजीर सिंह गोयत, श्रम आयुक्त एवं विशेष सचिव, श्रम विभाग को गुडग़ांव जिला,  सुरेश कुमार गोयल, महानिदेशक एवं सचिव, औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग को हिसार जिला और पीसी मीणा, प्रबन्ध निदेशक, सहकारी चीनी मिल प्रसंघ (शूगर फैड) को झज्जर जिला आबंटित किया गया है।

प्रवीण कुमार, निदेशक एवं विशेष सचिव, रोजगार विभाग को कैथल जिला, रमेश कृष्ण, मुख्य प्रशासक, हरियाणा आवास बोर्ड को करनाल जिला और अंशाज सिंह, निदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी-सह-सचिव/ईसी एचएससीएसटी-सह-निदेशक हरसक को मेवात जिला आबंटित किया गया है।

अमनीत पी कुमार, मुख्य कार्यकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड को पंचकूला जिला, प्रदीप कासनी, सचिव और महानिदेशक अभिलेखागार विभाग को सोनीपत जिला और सुभाष चन्द्र, महानिदेशक एवं सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा को यमुनानगर जिला आबंटित किया गया है।

विरेन्द्र सिंह हुड्डा, अपर निदेशक (प्रशासन) औद्योगिक प्रशिक्षण, हरियाणा को भिवानी जिला, विरेन्द्र सिंह सहरावत, अपर निदेशक (प्रशासन), माध्यमिक शिक्षा और संयुक्त सचिव, हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग को जींद जिला आबंटित किया गया है।

इसके अलावा, विरेन्द्र दहिया, अपर निदेशक (प्रशासन), मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा को कुरुक्षेत्र जिला और दिनेश सिंह यादव अपर निदेशक (प्रशासन), कार्यालय महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं विभाग को नारनौल जिला, जगदीश शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड, गुडग़ांव को पलवल जिला आबंटित किया गया है।

तिलक राज, संयुक्त सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग को पानीपत जिला, धर्मवीर सिंह, सचिव, आरटीए, पानीपत और आरटीए जींद को रेवाड़ी जिला, विरेन्द्र लाठर, अतिरिक्त राज्य परिवहन नियंत्रक को रोहतक जिला तथा विवेक पदम सिंह, संयुक्त सचिव, वित्त विभाग को सिरसा जिला आबंटित किया गया है।