Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बहन ने भाई पर लगाया रेप की कोशिश का आरोप, पुलिस को दी शिकायत - Sabguru News
Home Haryana Ambala बहन ने भाई पर लगाया रेप की कोशिश का आरोप, पुलिस को दी शिकायत

बहन ने भाई पर लगाया रेप की कोशिश का आरोप, पुलिस को दी शिकायत

0
बहन ने भाई पर लगाया रेप की कोशिश का आरोप, पुलिस को दी शिकायत
chandigarh : Sister filed complaint against brother for attempting to rape
chandigarh : Sister filed complaint against brother for attempting to rape
chandigarh : Sister filed complaint against brother for attempting to rape

चंडीगढ़। हरियाणा के चरखी दादरी में एक चौंकाने वाला आपराधिक मामला सामने आया है। एक लड़की ने अपने भाई पर रेप के प्रयास और उसका दो लाख में किसी और से सौदा किए जाने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लेकर पहुंची गांव रामपुरा की वरुणा (काल्पनिक नाम) अपने ही भाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। पीड़ता की मानें तो उसके पिता का देहांत कई साल पहले हो चुका है।

अब उसका भाई व उसकी भाभी उसे शादी के बहाने दो लाख रुपए में बेचना चाहते थे। जब इस बात का पता उसे लगा और इस शादी का विरोध किया तो उसके भाई ने उसे एक सप्ताह से घर में ही बंधक बना लिया।

वरुणा ने अपने भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उसने देर रात उसके साथ रेप करने का प्रयास किया। जब उसने चीखना शुरू किया तो पड़ोसियों की मदद से छुड़वाया गया।

दूसरे दिन उसका भाई उसे खेत में ले गया और वहां उसे करंट लगाकर और जहर पिलाकर मारने का प्रयास किया। किसी तरह वह जान बचाकर भागी और अपनी मां व दादी के पास पहुंच और सारी घटना बताई, लेकिन उसे वहां से भी कोई मदद नहीं मिली।

इसके बाद कल जब उसका भाई खेत में गया तो वह किसी तरह घर से निकली और पड़ोस में अपने चाचा के पास पहुंची और सारी घटना बताई। वह पीड़िता को एसपी से मिलवाकर न्याय के लिए पहुंच गया।

पड़ोसी चाचा ने बताया कि पीड़ित के भाई से उसे भी खतरा है, क्योंकि वरुणा की मदद करने के बाद उसे भी जान का खतरा हो गया है।

इस पूरे मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक बख्शी ने बताया कि पीड़ित ने अपने भाई पर बेचने, रेप व हत्या का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं। उन्होने कहा कि संबंधित थाने में मामला भेज दिया है। जांच के बाद जो सच्चाई निकलेगी उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।