अजमेर। बदलते मौसम के बीच शुक्रवार सुबह से सर्द हवाओं से शहर कांपता रहा। लेकिन रामभक्तों के कदमों को भीषण ठंड भी नहीं रोक पा रही। शहर के आजाद पार्क में चल रही हस्तलिखित 51 अरब राम नाम महामंत्रों की परिक्रमा के लिए अल सुबह से भी धर्मप्रेमियों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया।
परिक्रमा महोत्सव के पांचवें दिन भी रामभक्तों की भीड अस्थायी रूप से बनायी गई अयोध्या नगरी में उमडी। इसी अयोध्या नगरी में रामनाम महामंत्रों की परिक्रमा आयोजन अनवरत रूप से जारी है। क्रिसमस का अवकाश होने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा लोग परिवारजनों के साथ इस विलक्षण कार्यक्रम के आयोजन में शिरकत करने पहुंच रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार ठंडी हवाएं उत्तर, पश्चिम से आ रही है और इन्होंने समूचे उत्तर भारत समेत अजमेर शहर को भी को अपने आगोश में ले रखा है। लोगों के उत्साह के आगे ठंड से ठिठुरन भी दूर भागती नजर आती है। परिक्रमा स्थल पर पहुंचते ही मानों उन्हें न उन्हे गर्म कपड़ों के सहारे की जरूरत है और न धूप की। बस राम राम की धुन और भक्ति का आवरण उन्हें सर्दी का अहसाह ही नहीं होने दे रहा।
शुक्रवार सुबह परिक्रमा स्थल का नजारा देखते ही बनता था जब बच्चे, बूढे और जवान राम नाम महामंत्रों की परिक्रमा करने को उतावले थे। परिक्रमा शुरू होने स पहले ही बडी संख्या में भक्तगणों से अयोध्या रामभक्तों से अट गई। स्वअनुशासन में रहकर लोग खुद ही व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं।
शहर के दूर दराज के क्षेत्रों से भी लोग समूहों में परिक्रमा का लाभ लेने आ रहे हैं। अयोध्या नगरी का माहौल जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजायमान है तथा परिक्रमा करते भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है।