कोलकाता। अपनी मधुर आवाज और सुरों पर बेहतरीन नियंत्रण के जरिये वर्षों तक बांग्ला संगीत को समृद्ध करने वाले प्रख्यात गायक सुबीर सेन का निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे और कैंसर से पीडित थे।
उनका पिछले दो हफ्तों से कोलकाता के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। मंगलवार सुबह उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। सुबीर सेन साठ के दशक से लेकर 80 के दशक तक संगीत के चाहने वालों के दिलों पर राज करते रहे।
संगीतकार सलिल चौधुरी, सुधीन दासगुप्त, अभिजीत मुखर्जी जैसे संगीतकारों के साथ मिल कर उन्होंने बांग्ला व qहदी में चार सौ से अधिक गाने गाये। बांग्ला फिल्मो के साथ-साथ उन्होंने बालीवुड की फिल्मो में भी गाने गये। मैं रंगीला प्यार का राही…या फिर मेरा दिल एक आस का पंछी…. जैसे उनके गाये गाने काफी लोकप्रिय हुए थे।