नई दिल्ली। भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने इन खबरों का खंडन किया है कि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान भारतीय एकदिवसीय और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से हाथ नहीं मिलाकर उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया।
मंगलवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के माध्यम से गंभीर ने इन आरोपों को खारिज किया और साथ में धोनी के साथ हाथ मिलाते हुए भी एक तस्वीर जारी की।
उन्होंने अपना पहला ट्वीट कर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के हाथ मिलाने से कहीं ज्यादा यह हैंडशेक मीडिया में छाया रहा।
मीडिया को कुछ दिखाने से पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए थी। गंभीर ने दूसरा ट्वीट कर कहा कि क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद मेरी और धोनी की हाथ मिलाते हुए यह तस्वीर है।