नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में आगामी 1 से 15 जनवरी तक वाहनों के लिए लागू किए जाने वाले सम-विषम फॉर्मूले पर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मंगलवार को सम-विषम फॉर्मूले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि दिल्ली के बाहर से दिल्ली आने वाली गांड़ियों का क्या करेंगे? किस धारा के तहत सम गाड़ियों का विषम दिन पर चालान कटा जाएगा। वह मोटर वाहन अधिनियम की किस धारा का पालन करेंगें? ऑल इंडिया परमिट वाली गाड़ियों का क्या होगा?
उन्होंने केजरीवाल से सवाल किया कि यदि एनसीआर में भी इस तरह के नियम लागू हो गए, जोकि दिल्ली सरकार के सम दिन और विषम दिन से मेल नहीं खाते होंगे तो वह क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए यह कोई विकल्प नहीं है, बल्कि दिल्ली की जनता इससे परेशान जरूर हो जाएगी। जानकारी हो कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने भी सरकार की ओर से शुरू की जा रही इस योजना पर सवाल उठाए थे।
सम-विषम योजना का रिहर्सल 30 दिसम्बर को
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 1 से 15 जनवरी तक वाहनों के लिए लागू किए जाने वाले सम-विषम फॉर्मूले पर दिल्ली सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि 30 दिसम्बर यानी बुधवार को इसका ट्रायल किया जाएगा। यह रिहर्सल सुबह नौ से ग्यारह बजे के बीच की जाएगी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को ट्वीट करके एक बार फिर याद दिलाया कि राजधानी को प्रदूषणमुक्त करने के लिए पहली जनवरी से सम-विषम नियम दिल्ली की सड़कों पर लागू होने जा रहा है।
इसके ट्रायल के तौर पर और लोगों को नियमों से अवगत कराने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग समिति, यातायात पुलिस, संभागीय कमिश्रनर (डीसी ), जिला मजिस्ट्रेट (डीएम ), सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की समन्वय समिति में रिहर्सल की रूप रेखा बनाई गई है ।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि नियम लागू करने से पहले इसका रिहर्सल किया जायेगा । इस दौरान ट्रैफ़िक लाइट्स पर 10 हज़ार वॉलंटियर तैनात होंगे। हालांकि सम-विषम नियम के रिहर्सल करने के दौरान गाड़ियों का चालान नहीं काटा जाएगा। गोपाल राय ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इसे मिलकर ही लागू किया जा सकता है।
गोपाल राय ने सम-विषम नियम पर मीडिया द्वारा चलाई जा रही सभी रिपोर्टों को बकवास करार दिया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स 1 से 15 जनवरी के दौरान नियम तोड़ने वाले को गुलाब का फूल देकर नियम का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे।
जानकारी हो कि आगामी 1 से 15 जनवरी तक इस नियम को लागू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के तकरीबन करीब 5000 लोग सड़कों पर होंगे। नियम तोड़ने वालों की कार जब्त तो नहीं होगी, लेकिन चालान 2000 रुपये का होगा।