नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा है कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने ‘आजाद हिन्द फ़ौज’ नामक एक शक्तिशाली भारतीय सेना बनाई थी। यही कारण है कि ब्रिटिश सरकार ने 1947 में ही भारत छोड़ने के मन बना लिया था।
मंगलवार को यू-ट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल ने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध में मिली जीत के बाद भी ब्रिटेन सरकार ने बहुत जल्द ही भारत छोड़ने का मन बना लिया था। इसके पीछे के कारणों का जिक्र करते हुए एनएसए प्रमुख डोभाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने एक शक्तिशाली भारतीय सेना बनाई थी।
नेताजी के मौत की खबर संबंधी फाइलों की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग पर एनएसए प्रमुख ने कहा कि इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वादों को पूरी तरह से निभाया है। आगामी 23 जनवरी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने का काम शुरू किया जाएगा।