मुंबई। अभिनेता फरहान अख्तर ने उनकी आने वाली फिल्म ‘वजीर में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी के साथ किसी भी तरह का अंतरंग दृश्य होने की बात को खारिज कर दिया है।
ऐसी खबरें थी कि ‘वजीर’ के निर्माताओं ने फिल्म से अंतरंग दृश्य हटाने का मन इसलिए बनाया है ताकि फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास होने में कोई दिक्कत न आए। फिल्म अगले साल आठ जनवरी को रिलीज होगी। फरहाने ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने अभी ‘वजीर’ से उन अंतरंग दृश्य हटाने की बात पढ़ी जो उसमें मौजूद ही नहीं हैं। गढ़ी हुई कहानी….॥
फरहान ने कहा कि फिल्म वजीर एक भावनात्मक कहानी है। यह थ्रिलर से अधिक दिल को छू लेने वाली कहानी है। इसमें थोड़ा-बहुत थ्रिलर भी है, क्योंकि इस फिल्म में तहकीकात का पहलू शामिल है। फरहान इस फिल्म में एटीएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।
फरहान अतर ने कहा कि हिंदी फिल्में भावनाओं के बगैर अधूरी होती हैं। वह बिना भावनात्मक संबंधों के कामयाब नहीं हो सकती हैं। भावनात्मक पहलू हमारी फिल्मों के लिए महत्वपूर्ण है।
उल्लेखनीय है कि विधु विनोद चोपड़ा निर्मित और विजय नांबियार निर्देशित फिल्म वजीर में अमिताभ बच्चन, अदिति राव हैदरी और नील नितिन मुकेश की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 8 जनवरी 2016 को प्रदर्शित होगी।