अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नए का संभावित परीक्षा कार्यक्रम गुरुवार को घोषित कर दिया है। आयोग सचिव नरेश कुमार ठकराल के अनुसार यह कार्यक्रम संभावित है। इसके तहत प्रस्ताव बनाए गए हैं। कार्यक्रम में प्रदर्शित परीक्षा माह, सप्ताह, तिथि एवं पदों में परिस्थितियों के अनुसार फेरबदल संभव है।
उन्होंने अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट सहित अन्य माध्यमों से समय-समय पर अपडेट होते रहने की भी सलाह दी है। आयोग की ओर से जारी प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जनवरी माह के दूसरे व तीसरे सप्ताह में आयोग तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए प्रवक्ता तकनीकी शिक्षा संवीक्षा परीक्षा –2014 आयोजित करेगा। यह परीक्षा ऑन लाइन होगी।
फरवरी माह में आयोग कृषि विभाग, प्रावधिकी शिक्षा विभाग और कार्मिक विभाग के लिए संवीक्षा परीक्षाएं आयोजित करेगा। आयोग के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में यानी 9 से 13 फरवरी तक कृषि अनुसंधान अधिकारी तथा सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2014 आयोजित की जा सकती है।
14 फरवरी से प्रावधिकी शिक्षा विभाग के लिए उपाचार्य व अधीक्षक आईटीआई परीक्षा 2012 व विधि रचानाकार भर्ती परीक्षा 2014 आयोजित की जा सकती है। 25 से 28 फरवरी के मध्य 723 पदों के लिए राजस्थान प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2013 आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
मार्च माह में आयोग आयुर्वेद विभाग, मत्स्य विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कारागार विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करेगा। आयोग के अनुसार बोटनिस्ट, केमिस्ट व एनालिस्ट के आयुर्वेद विभाग में रिक्त एक -दो विभिन्न पदों के लिए मार्च के पहले सप्ताह में परीक्षा हो सकती है।
मत्स्य विकास अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2014 मार्च के दूसरे सप्ताह में ली जा सकती है। यह परीक्षा कुल रिक्त दस पदों के लिए होगी। एसीपी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2014 तीसरे सप्ताह में होगी। यह परीक्षा ऑन लाइन आयोजित की जाएगी।
सहायक कारापाल के 42 रिक्त पदों के लिए मार्च के चौथे सप्ताह में ऑन लाइन परीक्षा आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर व अन्य पदों पर ऑन लाइन संवीक्षा परीक्षा 2015 माह के पांचवे या अंतिम सप्ताह में ली जा सकती है।
अप्रेल माह में कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए व्याख्याताओं के विभिन्न रिक्त पदों के विरुद्ध ऑन लाइन परीक्षा 2015 आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। मई माह में भू-जल विभाग, खान विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न ्रपतियोगी परीक्षाएं आयोजित किया जान प्रस्तावित किया गया है।
इनमें मई के प्रथम सप्ताह में खान विभाग के सहायक वैधकअभियंता संवीक्षा परीक्षा 2014 व कनिष्ठ भूभौतिकवेता संवीक्षा परीक्षा , दूसरे सप्ताह में कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिकों के 15 पदों के लिए, तकनीकी सहायक रसायन के 5 पदों के लिए, कनिष्ठ रसायनज्ञ 5 पदों के लिए तथा सहायक अभियंता यांत्रिक व सहायक अभियंता सिविल पदों के लिए परीक्षा आयेाजित होना संभव है।
मई के तीसरे से लेकर अंतिम सप्ताह तक करीब 19 विषयों में व्याख्याता स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2015 आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जून माह में आयोग ने कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2015 के लिए पहले सप्ताह में समय रखा है।
सहायक भू संरक्षण अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2011 दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक विशेष शिक्षा भर्ती परीक्षा 2016 तीसरे सप्ताह में ली जा सकती है। चौथे सप्ताह में राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए ऑक्यूशनल थैरेपिस्ट भी भर्ती किया जाना प्रस्तावित है।
इसी तरह जुलाई , अगस्त व सितम्बर में भी प्रथम व दूसरे सप्ताह में कृषि विभाग, खान एवं भूविज्ञान, वन विभाग, नगर नियोजन विभाग,कारखाना व बायलर्स निरीक्षण विभाग तथा राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। सभी जानकारी आयोग ने वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है।