Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इस तरह पूरा हुआ विद्या बालन का एक्ट्रेस बनने का ख्वाब - Sabguru News
Home Entertainment इस तरह पूरा हुआ विद्या बालन का एक्ट्रेस बनने का ख्वाब

इस तरह पूरा हुआ विद्या बालन का एक्ट्रेस बनने का ख्वाब

0
इस तरह पूरा हुआ विद्या बालन का एक्ट्रेस बनने का ख्वाब
happy birthday : gorgeous actress vidya balan turns 38
happy birthday : gorgeous actress vidya balan turns 38
happy birthday : gorgeous actress vidya balan turns 38

मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन शुक्रवार को 38 वर्ष की हो गई। 01 जनवरी 1978 को केरल में जन्मी विद्या बालन बचपन के दिनों से अभिनेत्री बनने का ख्वाब देखा करती थी।

वर्ष 1995 में विद्या बालन को जीटीवी पर प्रसारित धारावाहिक हम पांच में काम करने का अवसर मिला। विद्या बालन ने फिल्मों में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित बंग्ला फिल्म भालो थेको से की।

विद्या बालन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2005 में प्रदर्शित विदु विनोद चोपड़ा की फिल्म परिणीता से की। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया। इस फिल्म में विद्या बालन के अपोजिट संजय दत्त थे। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई।

happy birthday : gorgeous actress vidya balan turns 38
happy birthday : gorgeous actress vidya balan turns 38

वर्ष 2006 में विद्या बालन को एक बार फिर से विद्यु विनोद चोपड़ा की फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में संजय दत्त के साथ काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में भी विद्या बालन के अभिनय को दर्शकों की सराहना मिली। वर्ष 2007 में विद्या बालन को मणिरत्नम की फिल्म गुरू में काम करने का अवसर मिला। फिल्म में विद्या की भूमिका छोटी थी बावजूद इसके उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।

वर्ष 2007 विद्या बालन के करियर का अहम वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष विद्या की हे बेबी और भुलभुलैया जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई। भुलभुलैया के लिए विद्या सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी हुई। वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म पा में विद्या बालन ने अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया। इस फिल्म के लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया।

happy birthday : gorgeous actress vidya balan turns 38
happy birthday : gorgeous actress vidya balan turns 38

वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म इश्किया विद्या बालन के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में विद्या बालन के अभिनय का नया रूप दर्शकों को देखने को मिला। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए वह फिल्मफेयर द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के क्रिटिक्स पुरस्कार से समानित की गई। वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म द डर्टी पिक्चर विद्या बालन के करियर की सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई।

एकता कपूर के बैनर तले बनी इस फिल्म में विद्या बालन में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता के किरदार को रूपहर्ले पर्दे पर जीवंत कर दिया। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्म फेयर पुरस्कार से समानित किया गया।

वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म कहानी भी विद्या बालन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।इस फिल्म के जरिये विद्या बालन ने अपने सधे हुए अभिनय से दिखा दिया कि ग्लैमर का सहारा लिए बगैर फिल्म को सुपरहिट बनाया जा सकता है। इस फिल्म के लिए भी विद्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया। इसी वर्ष विद्या बालन ने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर ली।

वर्ष 2014 में विद्या बालन पद़्मश्री पुरस्कार से समानित की गई। इस वर्ष विद्या की फिल्म शादी के साइड इफेक्टस और बॉबी जासूस प्रदर्शित हुई लेकिन फिल्म टिकट खिड़की पर कोई कमाल नही दिखा सकी। वर्ष 2014 में विद्या बालन की फिल्म हमारी अधूरी कहानी प्रदर्शित हुई। विद्या इन दिनों अमिताभ बच्चन के साथ सुजॉय घोष की फिल्म में काम कर रही है।