नई दिल्ली। पंजाब के पठानकोट में हुए हमले के बाद वायुसेना ने बयान जारी करते हुए दावा किया है कि आतंकवादियों के पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर पहुंचते ही हवाई निगरानी प्लेटफार्म के जरिये पता लग गया था।
वायुसेना ने शनिवार को अपने बयान में कहा है कि आतंकियों की कोशिश किसी बड़े संकट को अंजाम देने की भी थी, लेकिन वायुसेना की चुस्त कार्रवाई की वजह से ही आतंकी तकनीकी एरिया में दाखिल होने में सफल नहीं हो पाए।
एरिया में कॉम्बिंग ऑपरेशन के जरिये इसे अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि पठानकोट में सेना और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से चलाए जा रहे कॉबिंग ऑपरेशन की निगरानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कर रहे हैं।
जानकारी हो कि पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले में भारतीय वायुसेना के तीन सुरक्षा जवान शहीद हो गए, जबकि चार अन्य घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया।
वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात की।