इलाहाबाद। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में पठानकोट एयरफोर्स बेस पर आतंकी हमले में शहीद हुए सभी छह जवानों की मौत पर तथा वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता ए.बी वर्धन के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया गया।
महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महासचिव योगेश यादव के संचालन में मासिक बैठक में पार्टी के अन्य मुददों पर चर्चा की गई। संगठन को और मजबूती के साथ वार्ड स्तर पर सक्रिय कर आगामी मिशन को कामयाब बनाए जाने पर गहन मंत्रणा की गई। सभी वक्ताओं ने आतंकवादी घटना पर रोष प्रकट करते हुए शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
हुसैन ने पाकिस्तान को कुत्ते की दुम करार देते हुए कहा कि अगर कुत्ते की दुम को जमीन में गाड़ दिया जाए और सौ साल बाद भी निकाला जाए तो वह टेढ़ी ही रहेगी। यही कुछ हाल पाकिस्तान का है चाहे कितना दोस्ती का हाथ बढ़ाया जाए और हिन्दुस्तानी अपना दिल खोलकर रख दे पाकिस्तान हर्गिज नहीं सुधरने वाला।
उन्होने एवी वर्धन के आकस्मिक निधन पर भी शोक प्रकट किया। बैठक में भोला गुप्ता, अजय हेला, महावीर यादव, सुशील कुशवाहा, एस.एम अस्करी, अशोक मौर्या, गिरजा शंकर यादव, मंजू यादव, सत्य भामा मिश्रा, पूनम श्रीवास्तव, एसपी श्रीवास्तव, किताब अली, भोला पाल, गुलरेज अहमद, जफर अहमद (एडवोकेट), सै. निसार करारवी, शमशाद अली आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।