नई दिल्ली। पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कांग्रेस ने इसे मोदी सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की विफलता करार दिया है।
कांग्रेस नेता मीम अफजल ने रविवार को कहा कि पठानकोट हमला केंद्र की मोदी सरकार और खुफिया एजेंसियों की विफलता का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सूत्रों के अनुसार दो आतंकवादी अभी भी एयरफोर्स बेस में छुपे हुए हैं और खतरा अभी टला नहीं है।
यह आतंकी हमला हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हुई वार्ता पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को भविष्य में इस प्रकार के हमलों से निपटने के लिए पर्याप्त कदम उठाने चाहिए। वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी पठानकोट आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में नवाज शरीफ की नातिन की शादी में अचानक पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का जो हाथ बढ़ाया था, उस दोस्ती के जवाब में पाकिस्तान ने भारत में आतंकी भेजे हैं।